विपश्यना ध्यान शिविर, बरेली - एक दिवसीय One day Vipassana Meditation camp, Bareilly


सतगुरु रविदास जी महाराज जी की जयंती के अवसर पर विपश्यना एवं योग फाउंडेशन के तत्वाधान में बरेली में एक दिवसीय विपश्यना ध्यान शिविर आयोजित होने जा रहा है।

इस शिविर में लखनऊ के जाने-माने योग और विपश्यना गुरु आनागरिक आचार्य मिथिलेश जी आ रहे हैं। Anagarik Mithilesh Kumar जी देश के जाने माने योग शिक्षक हैं एवं लंबे समय से लोगों को विपश्यना ध्यान सिखा रहे हैं। आप VYF के संस्थापक अध्यक्ष भी हैं।
यदि आप जीवन में किसी संकट से गुजर रहे हैं, किसी समस्या से गुजर रहे हैं, आपका दुख कभी खत्म ही नहीं होता तो इस विपश्यना शिविर का हिस्सा जरूर बनें यह शिविर आपके जीवन को बदल सकता है।

शिविर की व्यवस्था के लिए शिविर में हिस्सा लेने वाले साथियों, साधकों को प्रतिव्यक्ति 500/- रूपये सहयोग राशि रखी गयी है जिससे शिविर सुचारु एवं व्यवस्थित रूप से संपन्न हो सके। यदि आप शिविर को इससे अधिक सहयोग करना चाहते हैं तो कर सकते हैं। शिविर में सहयोग करने के लिए नीचे दिए गए संस्था के बार कोड, UPI ID या बैंक अकाउंट पर राशि भेज सकते हैं।


UPI ID- vyfindia@sbi


Bank Account

Name- Vipassana and Yoga Foundation

A/c No. - 42278469621

IFSC Code- SBIN0000125

Branch- Sbi Main Branch Hazratganj


In Case of any Problem
Contact
Mob No. 6386322955

सहयोग राशि अकाउंट में भेजने के बाद अपना ट्रांसक्शन नंबर, स्क्रीनशॉट आदि नीचे दिए गए नंबर पर व्हाट्सप्प कर दें या कॉल  सुनिश्चित कर दे जिससे कि  ध्यान शिविर के लिए आरक्षित किया जा सके।  

Call or Whatapp - +91-6386322955